अजगर निकलने से गांव में मचा हडकंप

नारायण मिश्रा 


कानपुर (घाटमपुर) साढ़ थाना क्षेत्र के करचूलीपुर गांव में धान काट रहे किसान अचानक अजगर देख भयभीत होकर खेत से भाग तुरंत डायल 112 को सूचित किया घटनाक्रम के अनुसार करचूलीपुर गांव निवासी माधोपाल नहर किनारे अपने धान की कटाई कर रहे थे कि अचानक अजगर देख भयभीत हो गए



तुरंत डायल 112 पर सूचना की मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी साढ़ थाने के सबइंस्पेक्टर राजकुमार ने मौके पर पहुँच वन विभाग को सूचित कर अजगर को पकड़वा कर वन विभाग के द्वारा ले जाकर उसे घने जंगल मे छोड़ने की बात बताई गई


टिप्पणियाँ