आक्रोशित होकर सड़क पर उतरने को मजबूर किसान

निजीकरण को लेकर तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा


बच्छराज सिंह मौर्य   


फतेहपुर (खागा)। समर्थ किसान पार्टी के तत्व खागा तहसील परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी कर महामहिम राष्ट्रपति के संबोधन में तहसीलदार शशी भूषण मिश्रा को मांग पत्र सौंपा।


सामर्थ पार्टी के नेता अजय सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए इन्होंने अपने मांग पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी अध्यादेश विधेयक वापस लिए जाएं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए। केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा निजी करण रोका जाए।



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 साल की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के फैसले को वापस लेने, केंद्र सरकार द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में रोजगार की तलाश में जाने वाले गरीबों, मजदूरों, कामगारों की स्थानीय स्तर की समस्याओं एवं शोषण रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रवासी भारतीय मंत्रालय( गृह) के गठन करने जैसी मांगे शामिल थी।


जन विरोधी किसान विरोधी गरीब विरोधी नीतियों के चलते आम आदमी किसान, गरीब परेशान


ज्ञापन स्वीकार करते हुए तहसीलदार ने ज्ञापन को राष्ट्रपति को भिजवाने का आश्वासन दिया। इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सामर्थ पार्टी के नेता अजय सोनी ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी किसान विरोधी गरीब विरोधी नीतियों के चलते आम आदमी किसान आदमी गरीब आदमी परेशान है और आक्रोशित होकर सड़क पर उतरने को मजबूर है उन्होंने कहा है कि जल्द ही सामर्थ किसान पार्टी इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रेम चंद केसरवानी सीताराम सिंह देशराज वर्मा रमाशंकर गुप्ता रंजीत सिंह लोहा सिंह डॉ मनोज लोधी सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद हैं।


टिप्पणियाँ