आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में की अहम बैठक...

संजय मौर्य 


कानपुर | जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों नवरात्र, रामलीला, दुर्गापूजा, दशहरा मेला आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने रामलीला, दुर्गापूजा, आदि कार्यक्रम आयोजकों को निर्देशित किया कि पारम्परिक रुप से मनाये जाने वाले कार्यक्रम ही आयोजित किये जायेे,किसी नये स्थान पर कोई छोटा-बडा कार्यक्रम का आयोजन नही किया जायेगा। रोड व रोड के किनारे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था भी सुरक्षा की दृष्टि से की जाये। उन्होंने बताया कि धार्मिक विचारों के अनुसार ही छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जाये, मनोरंजन के रुप में कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान/सामग्री वाली ही दुकानें रहेंगी अन्य किसी प्रकार दुकाने नही लगाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण का खतरा आगे आने वाले सर्दी के दिनों में प्रदूषण के बढने से हो सकता है, इसलिए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सर्तक रहना आवश्यक है तथा सामाजिक दूरी एवं मास्क आदि का प्रयोग आवश्यक रुप से कराते हुए ही कार्यक्रम शांतिपूर्वक व व्यवस्थित रुप से आयोजित किये जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डी0आई0जी0 श्री प्रीतिन्दर सिंह ने रामलीला, दुर्गापूजा कार्यक्रम आयोजकों को निर्देशित किया कि कोई बडे कार्यक्रम आयोजित नही कियेे जायेंगे तथा सार्वजनिक चौराहों एवं सड़क पर कोई कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश्ति किया कि किसी कार्यक्रम/आयोजन की शोभा यात्रा /जुलूस व मेला का आयोजन नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व अधिक आयु के लोग एवं दस वर्ष की आयु से कम के बच्चे कार्यक्रम में नही आयेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने जाने के लिए दो अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाये जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने का भी विशेष रुप से ध्यान रखा जाये।


प्रत्येक रामलीला, दुर्गापूजा, आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने पूर्व अनुमति/स्वीकृति आवश्यक रुप से लेनी होगी, बिना अनुमति प्राप्त किये कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किये जाये। रामलीला/दुर्गापूजा स्थल पर कार्यक्रम आयोजक अपने वालिन्टिर्यस लगायेंगे तथा रात्रि में आवश्यक रुप से रहने वाले वालिन्टिर्यस की सूची भी रखेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर केवल पूजा सामग्री की ही दुकाने/स्टाल लगाई जा सकती है अन्य किसी भी प्रकार की दुकाने नही लगाई जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार ने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था एवं आवश्यक लाइट की व्यवस्था तथा अग्निशमन हेतु व्यवस्था आवश्यक रुप से की जाये। कार्यक्रम स्थल में कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था है का विवरण सहित सेनेटाइजर, मास्क व कोविड से बचाव की समुचित व्यवस्था भी की जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अपर पुलिस अधीक्षक, अपर नगर मजिस्ट्रेट व संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा रामलीला सोसाइटी के प्रतिनिधि/पदाधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ