आबकारी विभाग ने नष्ट की अवैध कच्ची शराब की भठ्ठी 

अवैध शराब की रोकथाम हेतु भोर में की गई ताबड़तोड़ दबिश


प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी उन्नाव के निर्देशन में रविंद्र किशोर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक सदर उन्नाव एवं बृजेश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दूसरा हसनगंज एवं स्टाफ द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में ग्राम रउकरना नटपुरवा रायपुरगढ़ी एवं नारायणपुर थाना- माखी, उन्नाव में दबिश की कार्यवाही की गई।



उक्त दबिश में संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब,चलती हुई कच्ची शराब की भठ्ठी व लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर आबकारी अधिनियम सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। यह विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा उक्त कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाली जनहानि से अवगत करा कर जागरूक किया गया।


 


 


टिप्पणियाँ