101 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल मां शारदा मैहर धाम हेतु रवाना...

बच्छराज सिंह मौर्य 


खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के सवंत गांव से 101श्रृद्धालुओ का एक पैदल जत्था रवाना किया। और पिछले 9 वर्षों से देवी भक्त पैदल यात्रा करते आ रहे है इस वर्ष उनका 10 वी यात्रा है। खागा तहसील क्षेत्र के सवंत गांव स्थित हनुमान मंदिर से मैहर स्थित शारदा माता के दर्शन करने के लिए पिछले वर्ष 11 सौ श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था । लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण 101 श्रद्धालुओं का ही जत्था पैदल आज रवाना हुआ ।


और बताया जाता है कि 10 दिन की पैदल यात्रा के बाद जत्था 16 अक्टूबर को मैहर पहुंच जाएगा। मंगलवार को सुबह 10बजे गांव के सभी देवी देवताओं के दर्शन के बाद हनुमान मंदिर पर इन श्रद्धालुओं का जत्था एकत्रित हुआ। और सभी माता शारदा का जयकारा लगाते हुए यात्रा के लिए प्रस्थान किया ।जिनका गांव के गणमान्य लोग सभी भक्तो का जगह जगह स्वागत किया। और नस्ता पनी भी करवाया गया। वहीं सत्नरेनी स्टेशन के पास शिवाकांत तिवारी प्रदेश कांग्रेस नेता ने सभी श्रद्धालुओं का टीका लगाकर व लांच पकेट पानी वितरण करवाया। और महिचा मन्दिर के पास थरियाव के एक मोर्या ने बिस्कुट वितरण करवाया। वहीं गांव इसी तरह रामू तिवारी लल्लन सिंह केश चन्द्र संकटा प्रसाद ने अपनी श्रद्धाभाव अर्पित किया। इस जत्था में संतोष कुमार सविता , रामकृपाल ,पुत्तू अवस्थी, सनोज कुमार,विवेक मोर्या ,रामबाबू, झुरी अवस्थी ,गुड्डू सिंह आदि लोग जत्थे में रवाना हुवे।


टिप्पणियाँ