व्यापार मंडल कानपुर नगर ईकाई ने किया कोरोना वारियर डॉ हेमंत मोहन का सम्मान....
संजय मौर्य
कानपुर | व्यापार मंडल कानपुर नगर ईकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी में डॉ हेमंत मोहन का स्वागत एवं सम्मान किया गया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु गुप्ता एवं कानपुर के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने डॉ हेमंत मोहन का सम्मान किया। जैसवाल ने आरोग्य धाम के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस कोरोना काल मे डॉ हेमंत ने कोरोना की होमियोपैथी इम्युनिटी बूस्टर की जो दवाये गरीबो को उपलब्ध कराई हैं उसके लिए समाज उनका ऋणी है।
डॉ हेमंत ने कहा कि कानपुर के खोया गौरव वापस पाने के लिए सरकार का इस औद्योगिक नगर के व्यापारियों से लगातार सकारात्मक संवाद होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को बाज़ार में सोशल डिस्टेंसिनग एवं सनीटाईजेशन का कड़ाई से पालने करने एवं करवाने का अनुरोध किया । कार्यक्रम में वीरेन्द्र त्रिपाठी, करुणेश श्रीवास्तव एवं दीपक खोटे का भी सम्मान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें