वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सदर विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की, की गयी समीक्षा....

वशिष्ठ मौर्य 


सभी तैयारियों को पूर्ण रखे जाने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश_* 


देवरिया * मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र से जुडे और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी किये। इस दौरान सदर विधानसभा उप चुनाव की सभी तैयारियों को पूर्ण रखे जाने के आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी श्री किशोर ने सदर विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों से अवगत कराया। बताया गया कि सभी आवश्यक 22 कार्य बिन्दुओं के 41 प्रभारी अधिकारी एवं 91 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित कर दिये गये है तथा उन्हे दायित्वों का बोध बैठक आयोजित कर करा दी गयी है। साथ ही उन्हे अपने जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये गये है। वीडियों कान्फ्रेसिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्ला ने रुटचार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, ई0वी0एम0 एवं कार्मिकों की सूची आदि को अद्यतन रखें जाने का निर्देश दिया। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदेय स्थलों का चिन्हांकन कर आवश्यकतानुरुप फोर्स डिप्लायमेंट की व्यवस्था रखे जाने को कहा। जिलाधिकारी ने इसी क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के पा्रविधानो का अक्षरशः पालन होना चाहिये।


इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो। यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करेगें। वीडियों कान्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार आनन्द कुमार, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 संजय चन्द्र सहित निर्वाचन कर्मी विजय पाण्डेय, शंकर मिश्रा, राकेश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ