वर्चुअल सभा के माध्यम से प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला सम्पन्न...

अंकित पांडे 


भदोही।भाजपा जिला कार्यालय ज्ञानपुर में प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला की बैठक वर्चुअल सभा के माध्यम से संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जनपद के जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने की। इस बैठक की संचालन जिला महामंत्री रमेश पांडे ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया आज हमारा सौभाग्य है भदोही जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ भदोही जनपद अपने शौर्य और पराक्रम से नाम को रोशन किया है जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक धर्म स्थली सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी भदोही में स्थापित है। दूसरा भदोही में जिसकी चर्चा भारत से लेकर विदेशों तक कारपेट कालीन नगरी से विख्यात है,


अतुलनीय कार्यकर्ताओं के बीच में संवाद करने का शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ है, मैं अपने आप को भाग्यशाली समझ कर आप लोगों को प्रणाम करता हूं, मुख्य अतिथि ने इस प्रशिक्षण बैठक वर्ग में कुछ विषय पर चर्चा करते हुए पार्टी को दिशा निर्देशित किया, संगठन के प्रति बूथ से लेकर क्षेत्र तक की जवाबदारी बहुत महत्वपूर्ण होती, है सेक्टर में प्रवास कर रहे प्रवासी सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी की अहम भूमिका होती है, जिसके बल पर हमारे बूथ अध्यक्ष रणनीति को बनाकर चुनाव जीतने का काम उन के बल पर किया जाता है, मुख्य अतिथि ने एक बहुत बड़ी बात अपने संबोधन में व्यक्त किया, सपा बसपा और कांग्रेस की तरह, जब घर में बच्चे पैदा होते हैं, तो यह निर्धारित नहीं किया जाता, इनका भविष्य क्या होगा, वह यह निर्धारित करते हैं,सपा के लोग उस बच्चे को जन्म लेने के बाद,इसको मुख्यमंत्री,बनना है, बसपा के लोग यह निर्धारित करते हैं, इसको मुख्यमंत्री पद,और कई पदों पर आसीन होना होगा,और काग्रेस के लोग कहते हैं, प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, का पद इस बच्चे को इस परिवार को दिया जाए, लेकिन यह सब सारी बात भाजपा के संगठन या, भाजपा के कार्यकर्ताओं में भाजपा के परिवार में कभी नहीं सिखाया जाता, ना कभी बतलाया जाता, भाजपा एक विचार धाराओं की पार्टी है, सबका साथ सबका विकास हो, ऐसी भावना रखकर कार्यकर्ताओं के साथ बूथ, से लेकर राष्ट्रीय पथ, की रास्ता तय करती है, और मेहनत करके अपने आप को जनता के बीच में समर्पित कर खड़ी रहती है, जनपद के जिला अध्यक्ष अपने उद्बोधन में कहा अमरपाल ने अपने उद्बोधन में जो कहा, सेक्टर के लिए बूथों के लिए निश्चित ही, बहुत बड़ा टिप्स रहा, उसी पद चिन्हों पर चलते हुए हमारे भदोही के,कार्यकर्ता क्षेत्र के कार्यकर्ता बूथों, के कार्यकर्ता उसका अमल करेंग,और आने वाले चुनाव में निश्चित तौर से तीनों विधानसभाओं की सीट भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालने का काम करेंगे, अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं के प्रत पूरे आत्मविश्वास के साथ मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया, और कहा मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है, हमारे कार्यकर्ता बहुत ही लगन और मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी के प्रति लगे हैं, उनकी भावनाओं को मैं समझकर आपको आश्वस्त करता हूं, किसी भी तरह की संगठन के प्रति लापरवाही नहीं होगी, संगठन हमारा बिल्कुल मजबूत है, और मजबूत रहेगा, जनपद के लोकप्रिय विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जनपद के जिला अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव का भी आभार प्रकट करते हुए भदोही के तमाम कार्यकर्ताओं जिला पदाधिकारी का आभार प्रकट, किया इसी क्रम में जनपद के जिला महामंत्री रमेश पांडे, संतोष तिवारी, लाल बहादुर मौर्य, लालता सुनकर, सत्य शील गुप्ता, अनिल कुमार मुन्ना,सुरेंद्र नाथ पांडे,प्रभा शंकर, संतोष शुक्ला, राजा गुरु, सुजीत दुबे,आईटी,प्रमुख, संजय मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ