उन्नाव सदर विधायक ने सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान कर प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिन...
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | सदर विधायक ने किया जिला अस्पताल में किया रक्तदान।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुये भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई, अयोध्या विवाद का अंत हुआ और भव्य राम मन्दिर का निर्माण शुरु हो गया। उन्होने इसके अलावां उज्जवला योजना, आयुष्मान भारज जैसे महत्वपूर्ण कार्यो पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री जी ने पूरा जीवन देश व जनता के हित में समर्पित कर दिया इसलिये कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे है। इस मौके पर प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत, प्रवीण मिश्रा भानू, नगर अध्यक्ष सुशील तिवारी, विमला कुरील, सोनी शुक्ला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें