उन्नाव को मिले नये कप्तान...

 


प्रकाश शुक्ला


उन्नाव | उन्नाव को मिले नये कप्तान उन्नाव के नए कप्तान होंगे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी 2008 बैच के डायरेक्ट आईपीएस ऑफीसर हैं उन्नाव से पहले कई बड़े जिलों में बतौर एसएसपी काम किया है उन्नाव से पहले सीतापुर एसपी,इलाहाबाद,बनारस,आजमगढ़,महोबा,बस्ती,बाराबंकी पुलिस अधीक्षक के अलावा मुरादाबाद व लखनऊ में एसएसपी जीआरपी के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।


टिप्पणियाँ