उधारी मांगने पर दुकानदार की जमकर की पिटाई....

नारायण मिश्रा 


तेजाब से झुलसा दुकानदार


कानपुर(घाटमपुर) साढ़ क्षेत्र के कुड़नी कस्बे में फुटवियर की दुकान में पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट शुरू होते ही मजमा लग गया लेकिन कोई भी उस लाचार दुकानदार की मदद करने को नही आगे बढ़ा। कुड़नी निवासी अरुण गुप्ता पुत्र प्रेमनारायण गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कुड़नी कस्बे में बैंक के बगल में फुटवियर की दुकान है जहाँ मंगलवार शाम पर्वतखेड़ा निवासी कुलदीप यादव पुत्र गंगाराम ने आकर पैसों के लेनदेन को लेकर अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित सुरक्षा के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नही बढ़ा।आरोपियों ने काउंटर में रखी बैट्री में लात मारी जिससे गिरे तेजाब से पीड़ित काफी झुलस गया।पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।साढ़ थानाध्यक्ष प्रभुकान्त ने बताया कि तहरीर मिली है लगाए गए आरोपो की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ