ट्रक की टक्कर से समाचार पत्र विक्रेता घायल...

संजय मौर्य 


कानपुर(घाटमपुर) थाना सजेती के सागर हाइवे पर समाचार पत्र विक्रेता जयपाल निवासी का ट्रक की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया। जयपाल सुबह अखबार लेकर जा रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी उसकी विक्की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वितरक जख्मी हो गया मौके पर खबर पाते ही हिंदुस्तान प्रेस रिपोर्टर शशि प्रजापति ने पहुंच कर उसको निजी अस्पताल लेकर गए वितरक जख्मी होने के कारण ट्रक का नंबर नहीं देख पाया ट्रक वहां से फरार हो गया।


टिप्पणियाँ