ट्रक के धक्के से युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत.....
अंकित पांडे
गोपीगंज। रास्ट्रीय राजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक 25 की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि साईकिल सवार युवक बाजार से संभवतः अपने घर की तरफ वापस जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही मिर्ज़ापुर तिराहे के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही ट्रक ने साईकिल सवार युवक को पीछे से धक्का मारा जिससे खराब सड़क होने की वजह से वही पर गिर गया और ट्रक ड्राइवर कंट्रोल नही कर पाया और ट्रक की चपेट में आ गया वही घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
नागरिकों के शोर करने पर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर शिनाख्त नही हो पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हो पाई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें