तौसीफ अहमद द्वारा फीता काट कर हुआ बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन.....
दिवेश मिश्रा
बरवर खीरी युवा जन कल्याण सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष तौफीक अहमद द्वारा बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन फिता काट कर किया गया आपको बताते चले की क्षेत्र के ग्राम छोलाबारी मे आज हुऐ एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया
इस आयोजन के मुख्यअतिथि युवा जन कल्याण सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष तौसीफ अहमद रहे आई हुई सभी क्षेत्रीय टीमों का तौसीफ अहमद ने गर्व जोसी से स्वागत व अभिवादन किया एवम समस्त टीमों की हौसला अफ़ज़ाई की इस मौके पर सारुक खां पूर्व प्रधान आरिफ खां खालिद खां ममनून खां समीम खां जिशान खां आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें