श्रीराम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न....
रवि मौर्य
अयोध्या | श्रीराम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्रीराम मंदिर परिसर में बदले स्वरूप में सुरक्षा को लेकर, देवकाली के एक रिजॉर्ट में सुरक्षा समिति की बैठक हुई। एडीजी सुरक्षा वीके सिंह व एडीजी जोन एसएन सावत द्वारा मीडिया को बताया गया कि पहले मुद्दों को तय किया गया फिर मुद्दों को लेकर बैठक हुई।
आने वाले समय में बन रहे राम मंदिर के राम जन्मभूमि परिसर का स्वरूप बदलेगा। राम मंदिर की सुरक्षा और श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर सुरक्षा पर बैठक हुई। श्रद्धालुओं को राम लला का दर्शन और राम मंदिर का निर्माण कार्य सुचार रूप से चलाने के लिए तैयारी की जा रही है। मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर व निर्माणाधीन राम मंदिर दोनों को साथ लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार होगा। बैठक में एडीजी सुरक्षा,एडीजी जोन,आइजी पीएसी,आईजी सीआरपीएफ,मण्डलायुक्त,अयोध्या रेन्ज,आईजी अयोध्या रेंज,पुलिस उप महानिरीक्षक/ एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार,जिलाधिकारी,अयोध्या अनुज कुमार झा समेत अन्य अधिकारीगण बैठक में सम्मिलित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें