सर्प के काटने से एक ब्यक्ति की मौत...
वशिष्ठ मौर्य
थाना तरकुलवा जिला देवरिया के ग्राम सभा पड़री गांव के नन्दकिशोर गुप्ता पुत्र रामकिशुन गुप्ता उम्र 44 बर्ष जो दिनाँक 6:9:2020 दिन रविवार को अपने धान के खेत मे पानी चला रहे थे कि धान के खेत मे अंदर जा कर देख रहे थे कि पानी लगा है कि नही, उसी दरमियान किशोर गुप्ता के पैर में सर्फ काट लिया लेकिन वह सर्प को देख नही पाए । काटने का महसूस होते ही वह भागे - भागे घर आये और अपनी पत्नी (सुसीला देवी)से बताया की मेरे पैर में कुछ काट लिया है लेकिन मै देखा नहीं हूँ मेरे को अजीब स हो रहा है, इतने मे ही उनके मुख से गाज (फेंन) आने लगा । इस दृश्य को देख घर के लोग आनन फानन में किसी तरह जिला अस्पताल देवरिया को ले जा रहे थे कि रास्ते मे महुवानी चौराहा के पास आवाज बन्द हो गयी । जिला अस्पताल पहुँचकर इमर्जेन्सी दिखाया गया तो डाक्टर ने किशोर गुप्ता पुत्र रामबिशुन गुप्ता की मृतु घोसित कर दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें