सर्प दंश से युवक की मौत....

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर) सजेती थाना क्षेत्र के सांखाहारी गांव मे रामसुंदर पटेल पुत्र स्वः दरबारी लाल उम्र 35 की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी गांव वालों ने बताया की मृतक रात्रि मे घर से अपने खेत जा रहा था तभी रास्ते मे सांप ने काट लिया घर वाले आनन फानन उसे धमना गांव लेकर गये झाड फूंक कराने । सुबह करीब 4 बजे उसे दर्द हुआ घर वाले जब तक अस्पताल ले जाते उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक लडका उम्र 5 साल का व एक लडकी 3 साल की है पूरे गांव मे शोक व्याप्त है।


टिप्पणियाँ