सरकार फीस मांफ करे वरना सड़को पर होगा संघर्ष:-वीरेन्द्र कुमार

संजय मौर्य 


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने अभिभावक विचार मंच के फीस माफी के अनशन के समर्थन में दिया धरना


 


कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने अभिभावक विचार मंच द्वारा फीस माफी के लिए शास्त्री चौक चौराहे पर चल रहे अनशन के समर्थन में आज धरना दिया और सरकार से कोरोना महामारी के दौरान की फीस माफ करने की मांग किया | धरने के बाद मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया| धरने को सम्बोधित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बिना पढा़ई के फीस वसूलना गैर कानूनी है | स्कूल के संचालक और शिक्षा माफिया फीस माफी मे बाधक है | अनशन कर रहे लोगों को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया | वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार ने फीस माफी का आदेश जारी नहीं किया तो सड़को पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा | आज के धरना में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, आनन्द तिवारी, बंगाली शर्मा, दिलीप कुमार, दिनेश यादव, अब्दुल राऊफ, बबिता कटियार, हेमलता यादव आदि शामिल थे|


टिप्पणियाँ