सपा नेता महंगाई बेरोजगारी को लेकर नमक, रोटी, मिर्च के साथ किया प्रदर्शन
आज भाजपा सरकार में महंगाई तथा बेरोजगारी ने गरीबों की कमर तोड़ दी
रवि मौर्य
अयोध्या। चौक घंटाघर पर महंगाई तथा बेरोजगारी को लेकर दिव्यांग सपा नेता समरजीत ने मजदूरों के साथ रोटी नमक और मिर्च के साथ किया प्रदर्शन करते हुए दर्ज कराया विरोध। समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार में महंगाई तथा बेरोजगारी ने गरीबों की कमर तोड़ दी है, आज सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, गरीबों की थालियों से सब्जियां गायब हो चुकी हैं और सत्ता में बैठी सरकार क्या जाने हमारे देश के ग्रामीण अंचलों में परिवार का मुखिया अकेला कमाता है और 10 लोगों का पेट पालता है।
और जब एक कमाने वाले को रोजगार या मजदूरी नहीं मिलती है उन परिवारों के ऊपर क्या गुजरती है यह सरकार क्या जाने गरीबी तथा बेरोजगारी में कैसे परिवार पाला जाता है। आज भाजपा सरकार में महंगाई के ऊपर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है।
अगर ऐसे ही दुर्दशा हमारे गरीब भाइयों के साथ होती रही तो यही हमारी जनता 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम में राजबहादुर गौड़, बृजलाल कनौजिया, मोहनलाल वर्मा, सत्यम राय, संतोष कुमार, सुनील कुमार कोरी, सतीश गौड़, पिंटू सिंह, भोलानाथ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें