संविदा कर्मी की हत्या कर बाइक लूटने वाले को किया गिरफतार...
आलोक शर्मा
लखनऊ | पुलिस को मिली बड़ी सफलता संविदा कर्मी को हत्या कर बाइक लूटने वाले को किया गिरफतार वी ओ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लगातार काम कर रही लखनऊ पुलिस की चिनहट कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान गत शनिवार को हुई संविदाकर्मी गोलू की हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया
ज्ञात हो कि हत्यारोपी तरुण पुलिस की नाक में दम किया हुए था और हत्या के साथ साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी लिपट था पूछताछ के दौरान मल्हौर निवासी तरुण ने नदनगर में चोरी कि वारदात भी कबूली पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की बाइक और नकदी भी बरामद करी है और इसके साथियों की तालाश जारी है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें