समाजवादियों ने पांच शिक्षकों का सम्मान किया...
रवि मौर्य
अयोध्या | शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित मुलायम सिंह यादव शिक्षक सभा की तरफ से पार्टी कार्यालय पर पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम से पूर्व पूर्व मंत्री तेज नायरण पांडेय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गीत संगीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुवात किया।
इस मौके पर साकेत महाविद्यालय के डॉ मिर्जा साहब शाह, डॉ अशोक कुमार राय साकेत महाविद्यालय, डॉ राम कलप यादव आचार्य नरेंद्र देव कृषि विद्यालय,देवमणि प्रवक्ता बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा, दीप सुधा सिंह सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कोटसराय मसौधा का सम्मान किया गया। समारोह का संचालक शिक्षकसभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, अमर नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें