समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री के निधन पर पार्टी कार्यालय में गहरा शोक व्यक्त किया गया....

रवि मौर्य 


अयोध्या | समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आज पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित करके श्री बोस व सपा के राष्ट्रीय सचिव व विधान परिषद सदस्य एस आर एस यादव को कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता, स्वतंत्रता सेनानी व लोकतंत्र रक्षक सेनानी जमुना प्रसाद बोस के निधन से समाजवादी पार्टी ने अपना एक ऐसा सिपाही खो दिया है जिसकी पूर्ति अब नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि श्री बोस ने अपने जीवन काल में समाजवादी पार्टी को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया वह एक मिसाल है। श्री यादव ने कहा कि श्री बोस व एमएलसी एसआरएस यादव के निधन से समाजवादी पार्टी में गहरा शोक है यह दोनों ही नेता आजीवन समाजवादी मूल्यों के प्रति समर्पित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्टी के महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि इन दोनों ही नेताओं के निधन से समाजवादी पार्टी को जो ठेस लगी है उसकी पूर्ति फिलहाल संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे समाजवादी नेताओं की पार्टी को सख्त जरूरत है।


पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि इन दोनों ही नेताओं के निधन पर आज पार्टी कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं ने इन दोनों ही नेताओं की राह पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, छोटे लाल यादव, अनूप सिंह, चौधरी बलराम यादव, शिव बरन यादव पप्पू , दूधनाथ यादव, चंद्रभान यादव, ओ पी पासवान, जे पी यादव, अंसार अहमद, पृथ्वीराज यादव, सरोज यादव, अरुण निषाद, जाकिर हुसैन पाशा, तरजीत गौड़, आकिब खान, बाबा रामदीन, राजन रावत, सुनील कुमार, देशराज यादव, शारिब हुसैन, आयुष श्रीवास्तव, शक्ति जायसवाल, राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ