समाजवादी दिव्यांग नेता समरजीत ने आलू ₹20 किलो में गरीबों को बेच जताया विरोध

रवि मौर्य 


अयोध्या। आलू की बढ़ी कीमत को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के भारतकुंड टोल प्लाजा के पास निषाद बस्ती में समाजवादी आलू ₹20 किलो का स्टाल लगाकर गरीब परिवारों तथा महिलाओं राहत देते हुए बेचा। पंडित समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार में गरीबों का निवाला आलू 35 ₹40 में बिक रही है जो सातवें आसमान पर पहुंच गई है हम भाजपा सरकार से पूछना चाहते हैं कि लॉक डाउन की वजह से ना शादी विवाह, ना भोज भंडारा हुआ, ना समोसा टिकिया विकी, तो आखिर भारत की आलू कहां चली गई जो आज गरीबों की पहुंच से दूर हो गई है।


हमारे सपा मुखिया अखिलेश भैया ने कहा है कि जब भी गरीबों के ऊपर कोई दिक्कत आए तो समाजवादी कार्यकर्ता किसी न किसी तरीके से उन परिवारों की तत्काल मदद करने का काम करें आज इसी उद्देश्य को लेकर गरीब बस्तियों में समाजवादी आलू बेचने का काम किया जिससे गरीब भाई का बच्चा भूखा ना रहे। इस कार्यक्रम में रतन शर्मा, बृजलाल कनौजिया, सत्यम राय, जोखू बर्मा, भोलानाथ, रामअवतार पांडेय,विजय कुमार यादव, सुनील कुमार वर्मा, मोहनलाल उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ