समाधान दिवस संपन्न...
राजू तिवारी
सलोन रायबरेली।राजस्व विभाग और पुलिस विभाग शनिवार को एक बैनर के नीचे आ कर सीधे जनता से संवाद स्थापित कर समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर सके जिसके लिए सूबे की सरकार द्वारा थानो में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।वहीं आज सलोन थाने में आयोजित समाधान दिवस में मात्र ग्यारह शिकायते ही आयी जो क्षेत्र में रामराज की याद दिलाता है या अधिकारियों की उदासीनता परंतु आयोजित समाधान दिवस में एक पीड़ित महिला फरियादी को डॉट कर भगाया जाना अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह पैदा करता है।
सलोन कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी आंशिक दीक्षित नें किया मौजूद क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने सन्युक्त रूप से फरियादियो की शिकायतें सुनी इस मौके पर तहसीलदार रामकुमार शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक पंकज त्रिपाठी,थाने के उपनिरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र की मंजू पांडेय निवासी पूरे मंशा मजरे किठावा नें आरोप लगाया कि मै अपने घर के ऊपर निर्माण करवा रही थी विपक्षी पड़ोसी राजेश पाण्डेय,हर्ष पांडेय शिवम पाण्डेय राकेश पाण्डेय आदि ने निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री व लेबरों को ईंट पत्थर मार कर भगा देते है,और जान से मारने की धमकी एवं गली गलौज करते है जिसकी शिकायत को लेकर मै आज थाना दिवस में गयी थी परंतु मेरी बात नहीं सुनी गयी और मुझे डाट कर भगा दिया गया।जिसके संदर्भ में उपजिलाधिकारी के सरकारी नम्बर पर कई बार फोन किया गया परन्तु फोन नहीं उठा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें