सडकों के किनारे झाड़ी और गड्ढे मौत को दे रहे है दावत...
राकेश कुमार
ऊँचाहार,रायबरेली।* सड़क के किनारे बरसात के मौसम मे झाड़ झंखार इस तरह से निकले है कि आधे सड़क को अपने कब्जे मे ले लिया है।जिस कारण रात हो दिन आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है और तो और कभी कभी दुर्घटना भी हो जाती है।एकाएक झाड़ के बगल से जानवर या कोई भी घात लगाकर बैठा हो पता ही नहीं चल पता कि निकल आते है।बरसात की वजह से सडक पर मिट्टी भी बैठ गयी है।जिससे धीरे धीरे सडक पर गड्ढे भी हो रहे है।सडक पर इतनी समस्या होने के बाद भी प्रशासन मौन है।जबकि सडक पर एक आम इंसान के साथ साथ प्रशासनिक अम्ला भी चल रहा है।जो सब कुछ देखते हुए भी कुछ करने और करवाने से कतरा रहे है।यह किसी एक सडक पर नही है।आप ऊँचाहार सलोन मार्ग,प्रयागराज लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग या गाँव को जोडने वाली लिंक मार्ग को ही देख ले।सब सडक पर झाड़ झंखार अपना कब्जा जमाए हुए है।लेकिन लोक निर्माण विभाग कभी भी इस तरफ ध्यान देना मुनासिब नही समझता है।जबकि रविवार शारदा सहायक नहर के करीब ऊँचाहार सलोन मार्ग पर झाड़ियों मे ही अशोक कुमार मृत पाया गया था।झाड़ियों के साथ साथ रोड के किनारे तरफ बडे बडे गड्डे भी है।जिससे आवाजाही मे लोग गिर कर चुटहिल भी हो रहे हैं इन परिस्थितियों में भी लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान देना जरूरी नही समझता है।जबकि प्रशासनिक आवाजाही बरकरार रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें