रायबरेली में चोरों के हौसले बुलंद...
राकेश कुमार
ऊंचाहार | रायबरेली क्षेत्र में इस वक्त लगातार चोरी छिनैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस के हाथ इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिस वजह से इनका हौसला बुलंद है। अब तो लोगों का साइकिल से मोबाइल लेकर चलना भी दूभर हो गया है। ताजा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मालिन का पुरवा पुल के पास का है। जहां पर बीती रविवार की शाम लगभग 8:00 बजे एनटीपीसी प्लांट में काम करने वाले दैनिक श्रमिक अभिषेक कुमार पुत्र जसवंत कुमार निवासी फूलबाग मजरे सवैया हसन थाना कोतवाली ऊंचाहार साइकिल से मोबाइल में लाइट जला कर ड्यूटी पर जा रहा था तभी मालिन का पुरवा नहर पुल (बाग) के पास खड़े दो बाइक सवार आए और अभिषेक का रेडमी 7 मोबाइल फोन छीन कर बहेरवा की तरफ भाग निकले साथ ही पीड़ित ने बताया कि वहीं नहर किनारे स्थित बाग की तरफ से वह दोनों बाइक सवार आए थे और मोबाइल छीन कर भाग निकले फिलहाल मामले की तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी अब देखना है कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें