राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर....
संजय मौर्य
विकलांगजनो ने उठाई विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने की मांग
08 को लगेगा सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर
कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर स्थान शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे आयोजित किया गया| शिविर में विकलांगजनो ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने की मांग उठाई | 8 सितम्बर को विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण किया जाएगा|
आज रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,दिव्यांग पेशन, दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे गये| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान के लिए शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे शिविर का आयोजन करती है| दिव्यांगजन अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं| आज शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,जिलॎ अध्यक्ष राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, पवन राने, बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल थे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें