राष्ट्र की बात मे प्रकाशित खबर से गांव में आयोजित हुआ स्वास्थ कैम्प....

नारायण मिश्रा 


खंडविकास अधिकारी ने किया गांव क़ा निरीक्षण गंदगी देख दिया दो दिन का अल्टीमेटम 


कानपुर( घाटमपुर),साढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा उजागर गांव में फैली बीमारी को लेकर आज के अंक में राष्टृ की बात ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था जिसको स्वास्थ्य विभाग में इन्हें संज्ञान में लेते हुए आज नवादा गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया



कैंप में कुल 36 जांच की गई जिसमें की जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए उन लोगों को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों ने स्वास्थ्य टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया दूसरी तरफ खंड विकास अधिकारी सौरभ बरनवाल ने गांव का दौरा कर स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण किया तथा गांव में गली गली भ्रमण कर स्वच्छता आज की जांच की गांव में गंदगी देख खंड विकास अधिकारी गुस्से से आगबबूला हो गए उन्होंने तत्काल दांत सफाई कर्मियों की टीम लगाकर गांव में सफाई अभियान चालू कराया तथा मुनादी कराकर रोड में बंद रहे जानवरों को रोड में ना बांधने का निर्देश देते हुए 2 दिन का समय दिया साथ ही पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया गया


टिप्पणियाँ