प्रियांक जैन होंगें भदोही के नये सीओ, कालू सिंह महोबा स्थानान्तरित....

अंकित पांडे 


भदोही। प्रदेश की कानून व्यवस्था को और भी मजबूती मिले। इसको ध्यान में रखकर शुक्रवार को प्रदेश के 49 पुलिस उपाधीक्षको के स्थानों में फेरबदल किया गया। जिसमें भदोही में तैनात सीओ कालू सिंह भी शामिल है। शुक्रवार को हुए तबादले में सीओ कालू सिंह को महोबा स्थानान्तरित किया गया।


जबकि लखनऊ से प्रियांक जैन को भदोही का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कालू सिंह को ज्ञानपुर से भदोही के सीओ का पदभार दिया था जबकि भदोही में तैनात भूषण वर्मा को ज्ञानपुर का सीओ बनाया गया था। लेकिन शुक्रवार को भदोही में तैनात सीओ कालू सिंह को महोबा स्थानान्तरित कर दिया गया। सीओ कालू सिंह की कार्यशैली और व्यवहार कुशलता से हमेशा ही सराहनीय रही। और जिले में कई मामलों में सीओ कालू सिंह ने अहम भूमिका निभाई।


टिप्पणियाँ