फैजाबाद कचेहरी परिसर में कोविड-19 से बचाव के लिए जिला जज ने जारी किए निर्देश....

रवि मौर्य 


अयोध्या | जिला जज ने कचेहरी में बिना मास्क के घूमने वाले अधिवक्तों व कचेहरी आने वाले लोगो से मास्क पहन कर परिसर में आने और न्यायालयों पर अनावश्यक।भीड़ नही लगाने का निर्देश दिया है। बिधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायिक अधिकारी सुमन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवानी परिसर में अभी भी कुछ लोग भीड़ के साथ चलते है


और मुह पर मास्क नही लगाते है इसका संज्ञान माननीय जिला जज ने लेते।हुए सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है।।बताया कि वर्चुवल कार्यवाही अदालतों को दिए गए समय मे ही।करें, सुरक्षा के लिए खुद भी प्रयास करे और दूसरों को भी प्रेरित करे। बताया कि जिला जज के निर्देश पर दीवानी परिसर को सुरक्षित रखने के लिए दिशा निर्देश का सभी को पालन करना चाहिए।


टिप्पणियाँ