पीड़ित को कब मिलेगा न्याय या फिर दबंग के सामने हो नतमस्तक....

राकेश कुमार 


ऊंचाहार,रायबरेली।* मामला ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के सुदामापुर गाँव का है यहाँ पर कुछ दबंग ब्यक्ति सूरज सिंह,और अवध रामसिंह द्वारा गरीब और असहाय राजेश्वरी के घर पर कब्जा करने की नीयत से आये दिन परेशान किया जा रहा है और इन दबंगो से परेशान होकर राजेश्वरी देवी के पुत्र सूर्यभान सिंह ने लिखित शिकायती पत्र तहसीलदार महोदय को दिया था जबकि तहसीलदार द्वारा आख्या लगाया गया कि मामले की निराकरण कराया जाए लेकिन आज तक कोई निराकरण नही कराया गया तब हारकर वृद्ध महिला राजेश्वरी देवी ने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि मेरा पूरा परिवार इन दबंग और सरहंग किस्म के ब्यक्ति सूरज सिंह और अवधराम सिंह और उनके कुछ अज्ञात जोकि आये दिन मेरे घर पर आते है और गाव से निकाल देने और घर पर कब्जा कर लेने की धमकी देते रहते है जिससे हम और हमारे परिवार के सदस्य बहुत ज्यादा पीड़ित हो चुके है पहले तो हम कानून की शरण मे जाएंगे और यदि प्रसाशन हमारी मदद नही करता तो हम पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे । अब इतने में सवाल यह उठता है कि क्या इन गरीब परिवार की मदद प्रसाशन करता है या नही।


टिप्पणियाँ