पसगंवा पुलिस द्वारा नहीं मिल पा रहा है पीड़ित को न्याय....

दिवेश मिश्रा 


पसगवां खीरी:-पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया ब घर में आग लगाकर फायर भी किये,पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाही नहीं की गयी, बल्कि पुलिस ने दोनों पक्षों को 151 में चालान भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पसगंवा पुलिस इस समय अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है यदि पुलिस को एक तरफ से कोई सिफारिश या जेब गर्म हो जाये तो बस उसी की वटने लगती है इसी तरह का मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनफ्फरपुर का है जहां पुरानी रंजिश के चलते बीती रात रामनिवास काछी के घर में पड़ोसी रविंद्र व राकेश ने आग लगा दी


जब पीड़ित खेत से वापस आया और कुछ कहासुनी हुई तो उक्त विपक्षीयो ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें पीड़ित के भाई देव सिंह का उल्टा हाथ भी टूट गया इतने पर भी दबंग बाज नहीं आये और जान से मारने की नियत से दो फायर भी कर दिये जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पसगवां में कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया जहां पर मौजूदा दरोगा संकटा प्रसाद मौर्य ने प्रार्थना पत्र को लेकर पीडित व विपक्षी दोनों को 151 में चालान कर दिया पीड़ित की डाक्टरी भी नहीं कराई गयी, 1 वर्ष पहले पीड़ित की भतीजी से विपक्षियों ने छेड़छाड़ भी की थी जिसका भी मुकदमा पसगवां पुलिस ने दर्ज नहीं किया था जिसके बाद से विपक्षी दबंगों का हौसला बुलंद हो जाने को लेकर फिर से घटना को अंजाम दिया और पुलिस फिर उन्हीं का पक्ष लेकर पूरा समर्थन कर रही है पीड़ित काफी भयभीत होकर गांव छोड़ने पर मजबूर है अब देखना है कि पुलिस पीड़ित को न्याय कर दिला पाती है अथवा विपक्षियों का ही पक्ष लेती रहेगी।


टिप्पणियाँ