न्याय को लेकर चौतरफा कांग्रेसी सड़को पर उतरे
मामला मनीषा के साथ हुवे दर्दनाक हादसे का
संजय मौर्य
कानपुर। किसान काँग्रेस के अध्यक्ष नरेन्द्र चंचल कुशवाहा एवम नरेन्द्र सेंगर (सदस्य पी सी सी) के नेतृत्व में हाथरस जनपद की बेटी मनीषा के साथ हुई घटना पर घाटमपुर विधान सभा मे जाकर उस बेटी के लिए कैंडिल मार्च निकाला व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन कातिलों की फाँसी की हम सब किसान काँग्रेस के लोग माँग करते है।
कैंडिल मार्च में महेश दुबे टंडन (पूर्व अध्यक्ष कानपुर देहात), दिब्यश सेंगर, अनुज सेंगर, रोहित गौतम, आयुष सिंह चौहान, अभय सिंह, जवाहर लाल, इंतजार, सलमान, अच्छे, लाला, वीरेंद्र चौहान आदि लोग थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें