निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाता सूची बनाएं

उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को दिया प्रशिक्षण


रवि मौर्य 


अयोध्या। पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। तहसील रुदौली के सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने विकासखंड रुदौली के 97 ग्राम पंचायत के 121 बीएलओ को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के उपरांत विकास खंड रुदौली के 97 ग्राम पंचायत में 121 मतदान बूथ बनाये गए है। उ


पजिलाधिकारी ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिकतम 3000 तीन हजार मतदाता पर एक बीएलओ नियुक्त किया गया है। सभी बीएलओ को पुरानी मतदाता सूची दी गई और निर्देश दिए गए हैं कि घर घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन करते हुए मृतक और विवाहित महिला व गांव से बाहर रहने वाले लोगों का नाम हटाते हुए व नए मतदाता को जोड़ते हुए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाता सूची बनाएं।


टिप्पणियाँ