नशीली दवाओं और इंजेक्सन बेचने वाले गैंग का पुलिस ने क्या भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद....

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर | नौबस्ता थाना पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगा जब पुलिस ने नशीली दवाओं और इंजेक्सन बेचने वाले दो मेडिकल स्टोर संचालकों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइया और इंजेक्सन बरामद हुए है।इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शैलेश और गिरीश नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की सप्लाई रिटेल फार्मेसी वालों को करते थे।


इसके बाद फॉर्मेसी संचालक उन नशीली दवाइयों को मनमाने दामों में ग्राहकों को बेच देते थे।उन्होंने बताया कि दवाओं और इंजेक्सन की कीमत 30 से 40 रुपये होती थी।मगर इनको 120 से 150 रुपये तक मे बेचा जाता था।पकड़ी गई दवाएं बिना डॉक्टर की इजाजत के बिना देने पर पूरी तरह से रोक है।मगर उसके बावजूद भी धड़ल्ले से कारोबार चल रहा था।इस पूरे मामले में कुल चार लोग गिरफ्तार हुए है जिसके पास से पुलिस ने लाखों रुपयों की कीमत की नशीली दवाइयां,इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद किए है।वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश की जा रही हैं। जिस मेडिकल स्टोर से दवाइया बरामद हुई है वो भी बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था।


टिप्पणियाँ