नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई...

राकेश कुमार 


ऊंचाहार,रायबरेली।ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के कंदरांवा गांव के निकट शनिदेव मंदिर के पीछे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और नरकंकाल मिलने की सूचना पर सीओ समेत कई की फोर्स व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।वहीं कंकाल के पास मिले कपड़ों व अन्य चीजों से कंकाल की पहचान खरौली स्थित मौनी बाबा कुटी के सेवादार के रूप में हुई जो कंदरांवा ग्राम पंचायत निवासी बताया जा रहा है, फिलहाल सेवादार के पुत्र ने कोतवाली में तहरीर देकर जंगली जानवरों द्वारा पिता की हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कंदरांवा व खरौली ग्राम पंचायत की सीमा पर स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे शौच के लिए गये ग्रामीणों द्वारा नरकंकाल देखा गया।थोड़ी ही देर में वहां पर लोगों का मजमा जुट गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।वहीं नरकंकाल मिलने की सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह, डलमऊ, जगतपुर व स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।वहीं पड़े हुए कंकाल की शिनाख्त पूरे महाराज मजरे कंदरांवा निवासी जगदीश यादव 80 के रूप में हुई जो पिछले 25 वर्षों से खरौली स्थित मौनी आश्रम में सेवादार का कार्य करते थे।थोड़ी ही देर में बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं मृतक सेवादार के पुत्र जगपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर जंगली जानवरों द्वारा पिता के हत्या होने आशंका जताई है जिसमें बताया गया कि चार दिन पूर्व पिता जी को मेरे पुत्र द्वारा आश्रम पर छोड़ा गया था और उसके बाद से वो गायब हो गए थे जिनका कंकाल शनिदेव मंदिर के पीछे मिला है। फिलहाल फोरेंसिक टीम व पुलिस टीम द्वारा कंकाल को कब्जे में लेकर जांच को भेजा गया है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही असली तथ्यों का पता चल पायेगा।


टिप्पणियाँ