नगर निगम ड्राइवरों से की मारपीट कर्मचारियों में आक्रोश -शैलेंद्र तिवारी

प्रमुख संवाददाता 


लखनऊ. जोन 6 के अन्तर्गत क्षेत्र लाल मस्जिद के आलम नगर सेतु के आस पास नगर आयुक्त के आदेश पर प्रातः-600 बजे अतिक्रमण हटाने हेतु चलाया गया अभियान नगर निगम प्राशासन द्वारा चलाया गया जिससे क्षेत्री लोगों ने आर आर विभाग की कूड़ा निस्तारण वाहन जोन दो से कूड़ा भराकर शिवरी प्लाण्ट कूडा गिराने जा रही थी.



तभी कुछ लोगो ने वाहनों को जबरन रोक कर ड्राइवर नेहाल अहमद व प्रदीप तिवारी चालक श्रमिक ऋषब वर्मा को मारापीटा और वाहनो को छतिग्रस्त किया.



जिससे विभागीय राजस्व का नुकसान भी हुआ नगर निगम प्राशासन से सगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने मांग की है की कर्मचारियों को तत्काल सूरक्षा व्यवस्था की जाय वाहन को ठीक कराया जाए साथ ही दोषीयों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय जिसे निगम कर्मचारी लखनऊ को स्वच्छ बना सके !


टिप्पणियाँ