मृतक पत्रकार के परिवार का सहारा बनी पूर्व सांसद अन्नू टंडन....

प्रकाश शुक्ला  


उन्नाव | मृतक पत्रकार के परिवार का सहारा बनी पूर्व सांसद अन्नू टंडन पत्रकार भाई रणविजय सिंह की 4 साल पहले मार्ग दुर्घटना में असमय मॄत्यु से परेशानी में आये उनके परिवार को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर घर के लिये हर माह जरूरत के समान से लेकर 3 बेटियों और 1 बेटे की शिक्षा का जिम्मा उठाये


पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने भाई रणविजय की बड़ी बेटी की ऑनलाइन क्लास में एंड्राइड मोबाईल की जरूरत की बात बताने पर दीदी अन्नू टण्डन जी ने बच्चों को स्टेशनरी के अलावा बेटी प्रिया सिंह को मोबाइल भेंट किया।


टिप्पणियाँ