मेट्रो के सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरुप पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्व ढंग से पूरा किया जाये:-मण्डलायुक्त
संजय मौर्य
कानपुर | मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज आई0आई0टी0, कल्याणपुर एवं चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य परियोजना प्रबंधक मेट्रो श्री एस0एन0झा को सभी कार्य मानक के अनुरुप कराते हुये समयवद्व ढंग से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने धरातल पर हो रहे निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने मेट्रो के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने में हर सम्भव सहयोग देने का अश्वासन दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर अरबिन्द सिंह ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि आई0आई0टी0 कानपुर से 9 किलोमीटर लंबाई के मोतीझील तक प्राथमिकता वाले खंड के लिए मेट्रो का कार्य निर्माणाधीन है और इसमें कुल 9 स्टेशन हैं। अब तक की भौतिक प्रगति लगभग 35 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि लगभग 9 किलोमीटर की इस प्राथमिकता खंड परियोजना का काम तेज गति से चल रहा था। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण लगभग 4 महीने तक काम में बाधा रही लेकिन मेट्रो अधिकारियों को भरोसा है कि वे जल्द ही कार्य मे हुये देरी को कवर कर लेंगे। मेट्रो टीम ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि आई0आई0टी0 कानपुर से मोतीझील तक 9 किलोमीटर के मेट्रो कार्यों का प्राथमिकता खंड शीघ्र ही पूरा हो जाएगा और जनवरी 2022 तक इसे चालू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने मेट्रो के लेवर कैम्प का भी निरीक्षण किया। अवगत कराया गया कि मेट्रो और अफकाॅन निर्माण टीम ने 1500 मजदूरों और कामगारों की जरूरतों और कोविड सावधानियों के साथ रहने, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं आदि की बहुत अच्छी व्यवस्था की है। इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक एस0एन0झा, प्रोजेक्ट मैनेजर अरबिन्द सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक ऋषि गंगवार, मुख्य अभियन्ता के0डी0ए0 एस0के0नागर, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें