मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मानचित्र की स्वीकृत मिली
अयोध्या विकास प्रधिकारण की 76 वी बोर्ड की बैठक
रवि मौर्य
अयोध्या. मण्डलाअयुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्रधिकारण की 76वी बोर्ड की बैठक प्रधिकरण सभागार में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मानचित्र की स्वीकृत प्रदान करना रहा। कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से प्रारम्भ की गई सचिव आरपी सिंह द्वारा विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रधिकरण की विगत कार्यवाही एवं मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मानचित्र पर विचार किया गया तथा स्वीकृत प्रदान की गई।
अयोध्या टेढ़ी बाजार स्थिति जिला पंचायत के निष्प्रयोज्य अतिथि गृह पर व्यवसायिक दुकान बनाने की स्वीकृत भी प्रदान की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त नीरज शुक्ला एवं अन्य संबंधित अधिकारी/सहायक उपस्थित थे। प्रधिकरण का स्वीकृत पत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा एवं विशेष कार्याधिकारी एके सिंह को प्रदान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें