मन्दिर के बहाने युवती प्रेमी संग भागी....

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर)साढ़ थाना क्षेत्र के एक गाव में एक नाबालिक युवती कल कुड़नी मंदिर दर्शन करने गई थी तभी वहाँ पहले से मौजूद उसका प्रेमी रामनारायण धानुक निवासी देवपुरा लड़की को भगाकर ले गया जब लड़की के परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने साढ़ थाना में लिखित शिकायत करते हुवे बहला फुसला कर लिवा जाने की तहरीर दी जबकि लडक़ी थाने जोर जोर से कह रही थी कि मैं अपनी मर्जी से गई हूं हम दोनों रिस्ते में जीजा साली हुई मैं इन्ही के साथ सादी करुँगी । साढ़ थाना प्रभारी प्रभुकान्त ने बताया कि पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ