मंडलायुक्त राजशेखर के कार्यालय में विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी धरने पर बैठे...
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | मंडलायुक्त राजशेखर के कार्यालय में 2 विधायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी धरने पर बैठे।
धरना जारी है जेल जाने को तैयार
कमिश्नर की तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठा हूँ कानपुर में नगर निगम अधिकारी जबरिया भैंस लूटकर बेच रहे है। कमिश्नर से समय लेकर मिलने आये थे लेकिन कमिश्नर भी तानाशाही पर उतारू। यह सबकी मिली भगत है जनता की भैंस लूटकर नीलाम करके पैसा खा रहे है। और मिल्क कंपनियों से कमिशन खाकर फायदा पहुंचा रहे।-विधायक अमिताभ बाजपेयी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें