मनचलो के आगे सुरछित नही बेटियाँ...

अशोक कुमार जायसवाल 


तिलोई | अमेठी सरकार के दावे फेल अमेठी मे नारी संशक्तिकरण का नही रहा असर है। पुलिस का न रहा जरा भी खौफ जब चाहा जहा चाहा मनचले युवक दे देते है घटना का अन्जाम पुलिस बनी रहती है मौन बताते चले की एक ताजा मामला प्रकाश मे आया है।भाई अपने नबालिग मासूम बहिन को लेकर न्याय के लिये कई दिनो से थाने का चक्कर काट रहा है।


मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सरदारगंज मत्तेपुर का एक मासूम लडकी को दबग ने उस समय अपना हवस का शिकार बनाया जब वो घर से पानी लाने अपने घर से महज कुछ ही दूर पर लगा इन्डिया मार्का नल पर पानी लाने गई थी। उसी वक्त सून सान पाकर उपरोक्त निवासी युवको ने उसे अपने घर मे बहाने से नबालिक पुत्री को अपने घर बुला लिया। जबरन युवक उसके साथ छेडछाड करने लगा। जब तक लोगो को पता चला और चिल्लाई तो मोके पर परिजनो ने पहुच कर बेटी की आप बीती सुनी और इसका विरोध किया तो दबंग युवको ने पीडित के भाई और भाभी को जमकर मारापीटा। जिसकी शिकायत पीडित परिजन अपने नबालिक पुत्री को लेकर मोहनगंज कोतवाली पहुच कर लिखित शिकायत दी।लेकिन इतनी बडी घटना के बावजूद भी हल्का पुलिस मामले को गम्भीरता से न लेकर पर्दा डालने मे जुटी। यही नही पीडित भाई अपने बहिन को लेकर सप्ताह भर से न्याय पाने के लिये थाने की बराबर काट रहा चक्कर नही हो सका दबंगो पर कोई अभी तक कार्यवाही। पीडित परिजन पुलिस अधीक्षक अमेठी से मिलकर न्याय की लगायेगे गुहार।


टिप्पणियाँ