मन नहीं लग रहा...

सुरेंद्र सैनी 


कुछ दिनों से मेरा मन नहीं लग रहा


किसी काम में मेरा तन नहीं लग रहा


 


रोज़ाना की दौड़-धूप थका देती है


किसी जगह मुझे अमन नहीं लग रहा


 


कितनी कोशिशें की मैंने ख़ुश होने की


लगता है ठीक से जतन नहीं लग रहा


 


मेरे सिवा मुझको कौन समझने वाला है


मायूसी से बचने का कथन नहीं लग रहा


 


किसी से बतियाने को जी नहीं चाहता


सकारात्मकता का मथन नहीं लग रहा


 


"उड़ता"भीड़ में तन्हा पतन नहीं लग रहा


जज़्बात-ए-हौसलों का गठन नहीं लग रहा


टिप्पणियाँ