माइनर की साफ सफाई न होने से सूख रही किसानों की फसल.....
दीपक मिश्रा
उन्नाव।बिछिया सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से एक दर्जन गांव की माइनरों की सफाई सिर्फ पटरियों की घास काट कर कागजो पर कर ली गई जिससे टेल तक पानी न पहुचने से किसानों की धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है।
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गांव में मजदूरों को रोजगार देने को लेकर मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो से सिंचाई विभाग द्वारा माइनरों की साफ सफाई कराया जाना था। एक दर्जन गांव बरिंगवा, लालपुर, तुर्कमान नगर, रायपुर, टीकरगढ़ी, गोहना, विशुनपुर व जमुका सहित दर्जन भर से अधिक माइनरों की साफ सफाई न करवाकर सिर्फ पटरी की घास फूस कटवा कर कोरम पूरा कर लिया गया ।धन का विभाग द्वारा बन्दर बांट होने से टेल तक पानी नही पहुँच रहा है। किसानों की धान फसल सूखने की कगार पर है। किसानों में रामकिशुन, मेवालाल, रामऔतार, हरिशचन्द्र व सोहन ने बताया माइनरों की सफाई सिर्फ पटरी तक ही सीमित है। माइनर के अंदर सफाई न होने से कटीली झाड़ियां व घास उगी है। जिससे टेल तक पानी नही पहुंच पा रहा है। मजबूरन किराये के इंजन से 200 रुपये घण्टे दे कर सिंचाई करवाना पड़ रहा है महंगाई में किराए से सिंचाई होने पर परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है। क्षेत्रीय जेई जयप्रकश ने बताया कोरोना के दौरान माइनरों की साफ सफाई का आदेश दिया गया था। जिससे गांव के लोगो को रोजगार मिले उस समय माइनरों में पानी चल रहा था। जिससे सिर्फ पटरी ही साफ करायी जा सकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें