लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी -जय कुमार सिंह जैकी

मनसा को जन आंदोलन का रूप दिया जाए


बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर। पोषण मिशन अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी पोषण से निजात दिलाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करना होगा लोग अपनी सोच बदले स्थानीय स्तर पर सेक्रेटरी प्रधान आशा बहू आंगनवाडी कार्यकत्री सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।



राज्य कौशल मिशन तृतीय पर 10 अति पोषित बच्चों के अभिभावकों को दुधारू गाय शिवली गौशाला से प्रदान करते हुए प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहां की चाहे विचारधारा हो सभी का उद्देश्य कल्याण ही है सभी को आगे आकर चाहे वह मैं ही हूं वीडियो हो सेक्रेटरी हो प्रधान हो सब जनता को स्वयं आकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए अति कुपोषित बच्चों को मनरेगा कार्ड राशन कार्ड जॉब कार्ड की सुविधा तत्काल दिलाई जाए।


जनता को स्वयं आकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए...


मिशन की सभी बिंदुओं पर मूल मंत्र दिया कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार की मनसा को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। सबको सहभागी बनाया जाए। यह कार्यक्रम शिवली गौशाला विकासखंड देव मई में आयोजित किया गया था इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी पारुल। परियोजना अधिकारी देवमई अर्जुन सिंह एवं परियोजना अधिकारी भिटौरा कौशल कुमार सिंह एवं संस्था लक्ष्मी देवी अध्यक्ष जमुराव महिला मंडल दल फतेहपुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ