लाठी डंडे से लैस लगभग दो दर्जन दबंग युवको ने घर मे घुसकर की तोड़फोड़ व मारपीट कई घायल....

संदीप गुप्ता 


गदागंज | रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा हरदो गौरा गढ़ी में शुक्रवार की रात 11बजे लगभग दो दर्जन दबंग युवकों ने एक समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने मारपीट गाली गलौज व तोड़फोड़ की जिसमे कई लोग घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि रात को सब लोग सो रहे थे तभी लगभग दो दर्जन दबंग युवक आ कर गाली गलौज करने लगे व मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गए मारपीट करने के साथ-साथ अन्य घरों में भी ईंट पत्थर चलाएं वह गाली गलौज के साथ तोड़फोड़ की थाना गदागंज को इस बारे में सूचना दी गई तब तक प्रशासन मौके पर पहुंचता की दबंग युवक मौके से फरार हो गए मौके पर गदागंज की पुलिस मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची वही पीड़ित ने गदागंज थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी को लिखित नामजद तहरीर देकर मामले को अवगत कराया और घायल सभी लोगों को मेडिकल व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया


टिप्पणियाँ