क्षेत्र मे लगातार हो रही लूट की घटनाएं...

नारायण मिश्रा 


सरे शाम कस्बा साढ़ में हुई मोबाइल लूट


कानपुर(घाटमपुर)साढ़ भीतरगांव रोड पर दौड़ लगाने जा रहे युवक का मोबाइल ले भागे बाइक सवार।जिसकी सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। साढ़ कस्बा निवासी आदित्य शुक्ला पुत्र सुघर शुक्ला ने बताया कि हम आर्मी की भर्ती के लिए रोज भीतरगांव रॉड में दौड़ने आते हैं आज समय करीब 7 बजे जब हम दौड़ने जा रहे थे तभी दो लोग लाल आपाचे बाइक सवार प्लांट के सामने मोबाइल छीन कर भाग गए जब यह बात हमने चौराहे में बताया तो हमारे भाई शिवम शुक्ला ने 112 में फोन किया साढ़ थाना प्रभारी पभुकान्त ने बताया कि सूचना मिली है जानकारी की जा रही है।


टिप्पणियाँ