कोरोना जागरूकता की होर्डिग देखते हुए आमजनमानस

ग्रामोद्योग रोजगार योजना सृजन कार्यक्रम स्वतः रोजगार की दृष्टि में लाभ परक


संदीप मौर्य 


रायबरेली। प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना सृजन कार्यक्रम के तहत फल संरक्षण व आचार आदि निर्माण हेतु पूरे मुराई की एक महिला आशा ने स्वतः रोजगार व लोन हेतु खादी ग्रामोद्योग के कार्यालय में आवेदन किया है। आवेदन के साथ ही आशा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस योजनान्तर्गत अपना रोजगार स्थापित करने के साथ ही अन्य लोगों को इस योजना से तहत रोजगार दिलाकर लाभान्वित कराकर प्रोत्साहित करेंगी।


आवेदिका महिला ने उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी का आभार प्रकट किया है कि उन्हें घर बैठे ही दूरभाष के माध्यम से ही स्वतः रोजगार हेतु आवेदन कर लिया गया है। इस के अलावा जनपद के दूरदराज क्षेत्रों व विकास खण्ड राही, विकास भवन, कलेक्ट्रेट आदि में कोरोना से बचना है आसान बातो का रखे ध्यान का होर्डिंग व पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व संक्रमण से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह भी सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। जितनी प्रशसना की जाये कम है।


विकास भवन के साथ-साथ कलेक्ट्रेट, समस्त ब्लाक व तहसीलों में लगे कोरोना जागरूकता होर्डिंग के माध्यम से आमजनमानस जागरूक हो रहा है वही विकास खण्डों, विकास भवन के गेट पर सुशासन के तीन वर्ष पुस्तक भी आने-जाने वाले लोगों को निःशुल्क प्राप्त कराया जा रहा है साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु थर्मलस्कैनिंग भी करायी जा रही है।



टिप्पणियाँ