खबर लगने से बौखलाए कोचिंग संचालक अभद्र भाषा का किया प्रयोग....
राकेश कुमार
ऊंचाहार,रायबरेली। कॉरोना कल में चल रही कोचिंग की खबर लगने से बौखलाए कोचिंग संचालक बल्ले उर्फ योगेश द्वारा पत्रकार से किया अभद्रता और देख लेने की दी धमकी। ऊंचाहार कस्बे में चल रही अवैद्य कोचिंग की ख़बर लगते ही संचालकों में खलबली मच गई। येन केन किसी भी प्रकार फसाने का प्रयास किया जा रहा है।जबकि ख़बर स्कूल बंद होने के बाद भी कैसे चल रहे है कोचिंग की ख़बर थी।
सोशल डिस्टेन्स और कोचिंग रजिस्ट्रेशन का था। प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे कोचिंग में बच्चों के स्वास्थ्य का जिम्मेदार कौन है।जबकि कोरॉना में हर जगह प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेन्स का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इन परिस्थितियों में कोचिंग कैसे चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें